CWG 2022: अंशु मलिक (Anshu Malik) ने Commonwealth Games 2022 में 57 किलो वर्ग के कुश्ती में देश को सिल्वर मेडल दिलाया है. अंशु मलिक को फाइनल में नाइजीरिया की ओडोनायो से हार का सामना करना पड़ा. 21 साल की अंशु मलिक का ये पहला कॉमनवेल्थ गेम्स था जिसमें उन्होंने देश को निराश नहीं किया और सिल्वर मेडल दिलाया.
खबर में खास
- हरियाणा से ताल्लुक
- पिता के सपने को पूरा किया
हरियाणा से ताल्लुक
अंशु मलिक हरियाणा के जींद की रहने वाली हैं और पहलवानों के परिवार से ताल्लुक रखती हैं. अंशु मलिक के पिता धर्मवीर मलिक भी एक पहलवान थे लेकिन चोट की वजह से वे देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए. इसी की बदौलत अंशु ने आज देश दुनिया अपने जिले और राज्य का नाम रौशन किया है.
पिता के सपने को पूरा किया
अंशु मलिक ने एक सफल पहलवान बनकर अपने पिता का नाम सपना पूरा किया है. कॉमनवेल्थ में सिल्वर मेडल जीतने से पहले वे एशियन जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल और
2021 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. अंशु मलिक 2019 एशियन जूनियर चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.
