Manika Batra Asian Cup Table Tennis Tennis tournament: इंडिया की दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने इतिहास रच दिया है. मनिका बत्रा एशियन कप टेबल टेनिस ने मेडल जीतने वाली इंडिया की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. मोनिका बत्रा ने वर्ल्ड नंबर वन और 3 बार की एशियन चैंपियन रही हिना हयात को 4-2 से हराकर ब्रांज मेडल जीत लिया है. बता दें कि हिना हयात 3 बार इस टूर्नामेंट की चैंपियन रह चुकी हैं.
सेमीफाइनल में पहुँचने वाली पहली महिला
मनिका बत्रा इंडिया की पहली महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी रही जिन्होंने इस बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.सेमीफाइनल में बत्रा को जापान की मीमा इतो ने हराया. मीमा इतो ने उन्हें 8-11 11-7 7-11 6-11 11-8 7-11 (2-4) से हराया.
शरत कमल और साथियान ने निकली आगे
39 साल के टूर्नामेंट के इतिहास में मनिका बत्रा चौथा स्थान पाकर दिग्गज खिलाड़ी शरत कमल और जी साथियान से आगे निकल गई हैं. कमल ने 2015 में और साथियान ने 2019 में छठा स्थान हासिल किया था. टूर्नामेंट में एशिया के टॉप 16-16 पैडलर विश्व रैंकिंग और क्वालिफिकेशन के आधार पर खेलते हैं.
