CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के गोल्ड मेडल की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भारत को बॉक्सिंग में दो और गोल्ड मिले हैं. महिला वर्ग में नीतू घंघास (Neetu Ghanghas) तो पुरुष वर्ग में अमित पंघाल (Amit Panghal) ने भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाला है.
खबर में खास
- नीतू घंघास ने इंग्लैंड के बॉक्सर को हराया
- अमित पंघाल का गोल्ड
नीतू घंघास ने इंग्लैंड के बॉक्सर को हराया
नीतू घंघास ने 48 किग्रा वर्ग में इंग्लैंड के बॉक्सर को करारी शिकस्त दी. तीन राउंड तक चले मुकाबले में नीतू के मुक्के का जवाब विपक्षी बॉक्सर के पास नहीं था. तीनों ही राउंड में नीतू को इंग्लैंड की बॉक्सर के मुकाबले ज्यादा अंक मिले और फाइनली वे विजेता रहीं और गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
अमित पंघाल का गोल्ड
भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने 51 किग्रा में इंग्लैंड के मुक्केबाज मैकडोनाल्ड को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. तीन राउंड तक चले मुकाबले में अमित पंघाल मैकडोनाल्ड पर हावी रहे और अंत में 5-0 से उन्हें विजेता घोषित किया गया.
