CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 10 वें दिन भारत पर सोने की बारिश जारी है. भारत के एल्डहोस पॉल (Eldhose Paul) ने इतिहास रचते हुए ट्रिपल जंप इवेंट में देश को पहली बार गोल्ड दिलाया है. भारत के लिए दोहरी खुशी इस बात की रही कि ट्रिपल जंप इवेंट में सिल्वर मेडल भी भारतीय खिलाड़ी अब्दुल्लाह के नाम रहा. ब्रांज भी देश की झोली में आता लेकिन प्रवीण चूक गए और चौथे नंबर पर रहे. पॉल ने 17.03 मीटर की जंप लगाकर पहला स्थान हासिल किया जबकि अब्दुल्लाह 17.02 मीटर की जंप लगाकर दूसरे नंबर पर रहे.
10 वां दिन शानदार
भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का 10 वांं दिन शानदार रहा है. अमित पंघाल और नीतू घंघास ने जहां बॉक्सिंंग में गोल्ड जीते हैं वहीं भारतीय हॉकी टीम ने ब्रांज जीता है. जेवलिन में अनु रानी ने ब्रांज जीता है. साथ ही पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन बैडमिंटन के फाइनल में पहुँच गए हैं.
