Shaheen Afridi marriage date: पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहिन अफरीदी (Shaheen Afridi) और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बड़ी बेटी की शादी तय हो गई है. खबरों के मुताबिक 3 फरवरी 2023 को शाहिन अफरीदी (Shahid Afridi) और शाहिद अफरीदी की बड़ी बेटी अंशा (Ansha Afridi) की शादी होगी. बता दें कि शाहिन और अंशा की शादी लगभग 2 साल पूर्व ही तय हुई थी. शादी कराची में होगी. दोनों परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं.
खबर में खास
- शाहिन के परिवार से आया था ऑफर
- पीएसएल की तैयारी में व्यस्त
- पाकिस्तानी गेंदबाजी के भविष्य
शाहिन के परिवार से आया था ऑफर
जानकारी के मुताबिक शाहिन अफरीदी पूर्व कप्तान शाहिद की बड़ी बेटी से निकाह करना चाहते थे. इसलिए शादी का प्रस्ताव शाहिन की परिवार की तरफ से आया था. इस बात की जानकारी खुद शाहिद अफरीदी ने थी.
पीएसएल की तैयारी में व्यस्त
इंजरी की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर शाहिन अफरीदी रिकवर कर रहे हैं और फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग की तैयारियों में व्यस्त हैं. शाहिन पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स का हिस्सा हैं. बता दें कि शाहिन ने घुटने के ऑपरेशन के बाद T20 WC में शानदार वापसी की थी लेकिन फाइनल मुकाबले में वे फिर इंजर्ड हो गए थे जिसके बाद इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से उन्हें बाहर रहन पड़ा था.
पाकिस्तानी गेंदबाजी के भविष्य
पाकिस्तान हमेशा से अपने वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाजों के लिए मशहूर रहा है. शाहिन अफरीदी इस कड़ी के अगले नाम हैं. उन्हें सिर्फ पाकिस्तान का नहीं बल्कि क्रिकेट की दुनिया का अगला बड़ा गेंदबाज माना जाता है. पाकिस्तान को शुरुआती ओवरों में ही विकेट दिलाने के मशहूर 22 वर्षीय शाहिन ने 25 टेस्ट मैचों में 99, 32 वनडे में 62 और 47 T20 मैचों में 58 विकेट लिए हैं.
