उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब केमिकल टैंक की सफाई के लिए टैंक में उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से हालत बिगड़ गई, वहीं, फैक्ट्री में मौजूद श्रमिकों नें अनन-फानन से दोनों मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरो नें उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जांच में जुटी पुलिस नें मजदूरों के शव को पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया. साथ ही परिजनों को सूचना देकर उनकी तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कह रही है.
खबर में खास
- अकरमपुर एक ऐसीई आयल फैक्ट्री का मामला
- डॉक्टरों ने दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया
- पुलिस घटना की जांच में जुटी
अकरमपुर एक ऐसीई आयल फैक्ट्री का मामला
बता दें पूरा मामला उन्नाव के अकरमपुर एक ऐसीई आयल फैक्ट्री का, जहां काम करने वाले दो मजदूर लवकुश पुत्र प्यारेलाल और राजकिशोर पुत्र राजकिशोर पुत्र राम गुलाम फैक्ट्री में बने ईटीपी केमिकल टैंक की सफाई के लिए टैंक में उतरे थे. वहीं, टैंक में मौजूद जहरीलीं गैस की चपेट में आने के बाद दोनों मजदूरों की हालत बिगड़ गयी.
डॉक्टरों ने दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया
वहीं, हालत बिगड़ता देख दोनों मजदूरों को फैक्ट्री में मौजूद अन्य श्रमिकों नें केमिकल टैंक से बड़ी मशशक्त से बाहर निकला और इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस घटना की जांच में जुटी
बता दें इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन की बड़ी कार्रवाई लापरवाही सामने आई है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उतरे टैंक की सफाई के लिए होते मजदूरों ने किसी तरह भी तरह का सेफ्टी एक्युपमेंट नहीं पहना हुआ था. जिसके चलते सफाई के दौरान टैंक की जहरीली गैस की चपेट में दोनों मजदूर आ गए है. फिलहाल मामले में पुलिस की जांच के बाद मौत होने की वजह साफ होने की बात कही जा रही है.
