नई दिल्लीः आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मशहूर मंदिर तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji) ने इस बार दान मिलने का अपना ही रिकॉर्ड (Record) तोड़ दिया है. मंदिर को इस साल 6.18 करोड़ का दान प्राप्त हुआ है. बता दें कि तिरुपति बालाजी देश के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है और हर साल यहां करोड़ों का दान इक्कठा किया जाता है. तिरुमला तिरुपति (Tirupati Balaji) देवेस्थनाम के इतिहास में भगवान वेंकटेश्वर को रिकॉर्ड राशि मिली है. तिरुमला तिरुपति देवास्थानम (TTD) के मुताबिक दान पात्र पहली बार 6 करोड़ के पार कर गई.
खबर में खास
- कुलसंपत्ति करीब 50,000 करोड़
- CM धामी ने किए तिरुपति के दर्शन
कुलसंपत्ति करीब 50,000 करोड़
मिली जानकारी के अनुसार साल 2012 में 1 अप्रैल को 5.73 करोड़ की आय रिकॉर्ड की गई थी. मालूम हो कि तिरुपति मंदिर 7 पर्वत श्रंखलाओं से घिरा है जिसमें भगवान वेंकटेश्वर की मूर्ति स्थापित है. तिरुपति बालाजी का ये मंदिर देश का सबसे अमीर मंदिर है. यह मंदिर समुद्र तल से 2800 फिट की ऊंचाई पर श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां विष्णु के अवतार स्वयं भगवान वेंकटश्वर निवास करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर की कुलसंपत्ति करीब 50,000 करोड़ है.
CM धामी ने किए तिरुपति के दर्शन
बता दें कि सोमवार को तिरुमाला पर्वत पर स्थित भगवान श्री तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji) के दर्शन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने की और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने भवगान से प्रदेशवासियों के सुख, शांति एवं कल्याण की मनोकामना की. आपको बता दें कि आज दिल्ली (Delhi) के उत्तराखंड सदन में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर होने वाली पहली बैठक में वे शामिल होंगे.
