लखनऊ: डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय ने 26 जुलाई को 22वें स्थापन दिवस समारोह मनाया गया. समारोह का आयोजन तकनीकी शिक्षा और सामाजिक समरसता विषय को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया था. इस अवसर पर एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद को तकनीकि शिक्षा गुणवत्ता बनाए रखने की सराहना की गई.
खबर में खास
- कॉलेज कई अवार्ड से सम्मानित
- समारोह में ये लोग रहे मौजूद
कॉलेज कई अवार्ड से सम्मानित
साथ ही एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकि विश्वद्यालय ने जो मानक एजुकेशन क्षेत्र में स्थापित किए है. उसी के आधर पर कॉलेज के काम करने पर कई अवार्ड से सम्मानित किया गया.
वहीं, विश्वविद्यालय की तरफ से एबीईएस इंजीनियरिंग रैंकिंग फ्रेमवर्क, रैंकिंग प्रदान करने के लिए साथ ही अटल रैंकिंग इंस्टीट्यूशन इनोवेशन अचीवमेंट्स में रैंकिंग हासिल पर 3 अवार्ड से सम्मानित किया गया. प्रोफेसर डॉक्टर संजय सिंह को प्रशास्ति पत्र देकर कॉलेज का हौसला बढ़ाया गया.
समारोह में ये लोग रहे मौजूद
विश्वविद्यालय की तरफ से आयोजित स्थापना दिवस समारोह के इस अवसर पर विश्वद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर पीके मिश्रा, सचिव उच्च-शिक्षा और अन्य विशिष्ट मौजूद थे.
