नई दिल्ली: तूफान जब भी आता है अपने साथ तबाही लाता है. समुद्र में तेज लहरें अपने साथ बड़े बड़े जहाजों को यहां वहां फेंकते आती हैं. लेकिन आंध्र प्रदेश का एक वीडियो सोश मीडियो में इन दिनों खूब वायरल हो रहा है यहा वीडियो आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के सुन्नापल्ली तट का है जहां मंगलवार शाम को समुद्र में सोने के रंग की परत चढ़ा एक खूबसूरत रथ बहते हुए आ गया.
खबर में खास
समुद्र में बहते हुए पहुंचा स्वर्ण रथ
असानी की आंध्र में दस्तक
कमजोर होने लगा तूफान
समुद्र में बहते हुए पहुंचा स्वर्ण रथ
जिसे म्यांमार, मलेशिया या थाईलैंड से बहकर यहां पहुंचने की बात बताई जा रही है. समुद्र में बहते रथ को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने उसे रस्सियों से बांधकर किनारे पहुंचाया. रथ का आकार दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के एक मठ जैसा है. रथ के चक्रवात असानी के प्रभाव से भटकर यहां पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.
असानी की आंध्र में दस्तक
बता दें चक्रवाती तूफान असानी ने आंध्र प्रदेश में दस्तक दे दी है. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. असानी को लेकर मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश में अलर्ट जारी किया है यानि असनी भयंकर तबाही भी मचा सकता है. राज्य के कुछ जिलों में रेड अलर्ट तो कई में योलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती हैं. भारी बारिश हो सकती है. काकीनाडा में तेज़ हवाएं चलनी शुरु हो गई थीं और समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही थीं.
कमजोर होने लगा तूफान
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 12 मई की सुबह तक धीरे-धीरे चक्रवाती तूफान कमजोर होने लगेगा. चक्रवात असानी के चलते खास तौर पर ओडिशा और आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है तटीय क्षेत्रों के आसपास रह रहे लोगों को अलर्ट किया जा रहा है पुलिस बलों और सभी स्टेशनों को हाईअलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से कई उड़ानों को भी रद्द किया गया है
