गुवाहाटी/इंफाल: मणिपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दूरदराज के क्षेत्रों और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को ट्रेनिंग देने के लिए असम राइफल्स एक संस्थान की स्थापना करनी जा रही है.
इस खबर में ये है खास
- Manipur के छात्रों को मिलेगी ट्रेनिंग
Manipur के छात्रों को मिलेगी ट्रेनिंग
अर्धसैनिक बल ने चुराचांदपुर जिले के कांगवई में ‘असम राइफल्स सेंटर ऑफ एजुकेशनल एक्सीलेंस’ स्थापित करने के लिए ‘‘नेशनल इंटीग्रिटी एंड एजुकेशन डवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन’’ और एक्सिस बैंक के साथ मंगलवार को एक समझौता किया है.
एक बयान के मुताबिक, परियोजना का उद्देश्य एक साल तक आवासीय कोचिंग देना और आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों के लिए नीट जीईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए परामर्श देने की सुविधा मुहैया कराना है.
