नई दिल्ली. त्रिपुरा (Tripura) के मुख्यमंत्री बिप्लब देव (Biplab Dev) ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपना इस्तीफा गवर्नर सत्यदेव नारायण आर्य को सौंप दिया. बिप्लब देव के इस्तीफे के बाद माणिक साहा (Manik Saha) राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे. इससे पहले शुक्रवार को बिप्लब देव ने केद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात किया था.
इस खबर में ये है खास-
- शाम होते ही नए सीएम का ऐलान
- आलाकमान के कहने पर बिप्लब का इस्तीफा
- संगठन में हो सकता बड़ा फेरबदल
शाम होते ही नए सीएम का ऐलान
भारतीय जनता पार्टी (BJP) त्रिपुरा में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में बदलाव करने का फैसला किया. आज त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद से बिप्लब देव ने इस्तीफा दिया. उसके बाद बीजेपी ने बिना किसी देरी के बाद शाम होते-होते नए सीएम का ऐलान कर दिया.
आलाकमान के कहने पर बिप्लब का इस्तीफा
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने अपने इस्तीफे के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके लिए उनकी पार्टी सर्वोपरि है. बिप्लब ने पार्टी आलाकमान के कहने पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अब उम्मीद की जा रही है कि भारतीय जनता पार्टी बिप्लब देव को राज्य का प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है.
संगठन में हो सकता बड़ा फेरबदल
बता दें कि त्रिपुरा में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को देखते हुए बीजेपी राज्य में पार्टी को मजबूत करने में लगी है. पार्टी को मजबूत करने के लिए बीजेपी ने राज्य में सीएम का चेहरा ही बदल दिया है. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि पार्टी मंत्रिमंडल से लेकर संगठन में भी बड़ा फेरबदल कर सकती है.
