नई दिल्लीः बिहार (Bihar) की सत्ताधारी पार्टी जनता दल-यूनाइटेड (JDU) की टॉप लीडरशिप ने अभी तक राज्य सभा (Rajya Sabha) के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान नहीं किया है. ऐसे में ये समझना बेहद मुश्किल है कि क्या केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) दोबारा राज्य सभा भेजे जाएंगे या नहीं. बता दें कि केंद्र सरकार में JDU की तरफ से आरसीपी सिंह अकेले मंत्री हैं. उनका राज्य सभा सांसद के रूप में कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म होने जा रहा है.
खबर में खास
- अपने कोटे के तहत एक सीट है
- कितने विधायकों का समर्थन
अपने कोटे के तहत एक सीट है
बता दें कि JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने राज्य सभा के उम्मीदवारों में से एक के रूप में अनिल हेगड़े के नाम की घोषणा की थी लेकिन एक अन्य सीट पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है. राजा महेंद्र के निधन के बाद राज्य सभा की एक सीट खाली हुई जिसपर ललन सिंह ने सोमवार को पार्टी के राज्य सभा उम्मीदवार के रूप में हेगड़े के नाम की घोषणा की. बता दें कि पार्टी के पास अपने कोटे के तहत एक सीट है.
कितने विधायकों का समर्थन
बता दें कि आरसीपी सिंह और ललन सिंह के बीच खटास तबसे है जब मोदी सरकार के दूसरे कैबिनेट विस्तार के दौरान RCP Singh ने खुद को आगे रखा था. वह दो कैबिनेट और दो राज्य स्तर के मंत्री चाहते थे, लेकिन आरसीपी सिंह ने खुद मंत्री बनने का फैसला किया. उस मौके पर ललन सिंह की नजर नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने पर भी थी. अब देखना होगा कि क्या RCP Singh कितने विधायकों का समर्थन पाते हैं.
