नई दिल्ली: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) से एक ऐसी खबर सामने आ रही है. जहां काले हिरण के शिकारियों ने 3 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी. जिन पुलिसकर्मियों की हत्या हुई है उसमें SI राजकुमार, हवलदार संतराम मीना और सिपाही नीरज भार्गव शामिल हैं.
खबर में खास
शहीद के परिजनों को आर्थिक मदद
सीएम शिवराज सख्त
नरोत्तम मिश्रा ने जताया दुख
क्या है मामला
शहीद के परिजनों को आर्थिक मदद
वहीं इस मामले के बाद एमपी सीएम शिवराज सिंह ने अपने निवास पर आपात बैठक बुलाई और तीनों शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. इस मामले में ग्वालियर आईजी पर गाज भी गिरी है.
सीएम शिवराज सख्त
घटना से गुस्साए सीएम ने घटनास्थल पर देर से पहुंचने वाले ग्वालियर आईजी अनिल शर्मा को तत्काल हटा दिया है. साथ ही सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. शिवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा, गुना में शिकारियों का मुकाबला करते हुए हमारे पुलिस के जवानों ने शहादत दी है. अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी, जो इतिहास में उदाहरण बनेगी. अपराधियों की लगभग पहचान हो गई. जांच चल रही है. पुलिस फोर्स को भेजा गया है. अपराधी किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे.
नरोत्तम मिश्रा ने जताया दुख
गुना की घटना पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि घटना बहुत दुखद है. अपराधी कोई भी हो, पुलिस से बचकर जा नहीं सकते. कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सख्त से सख्त कार्रवाई हमलावरों पर की जाएगी.
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार देर रात गुना जिले के आरोन थाने के पुलिसकर्मियों को सूचना मिली थी कि पास के जंगल में कुछ शिकारी काले हिरण के शिकार के लिए रुके हुए हैं, जिस पर 6 लोग उन्हें घेरने के लिए वहां पहुंचे. जिसके बाद शिकारियों और पुलिस पार्टी का आमना-सामना हुआ. इसी दौरान शिकारियों की गोली से 1 SI और 2 सिपाहियों की मौत हो गई. घटना में तीन सिपाही घायल भी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
