Connect with us

Hi, what are you looking for?

[t4b-ticker]

राज्य

COVID 19: कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, योगी आदित्यनाथ ने की उच्च स्तरीय बैठक

Yogi Adityanath (Photo-ANI)

COVID 19: देश में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ने लगी है. दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी. यूपी सरकार भी कोरोना को लेकर सतर्क हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी कोरोना की बढ़ती चिंता के बीच अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की है और अधिकारियों को कोरोना के प्रति सजगता फैलाने का आदेश दिया है.

खबर में खास

  • अधिकारियों को आदेश
  • चीन ने बढ़ाई चिंता
  • BF.7 Omicron सब वैरिएंट का असर

अधिकारियों को आदेश

सरकार के टॉप अधिकारियों के साथ बैठक में यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि, भीड़ भाड़ वाले स्थान पर मास्क के उपयोग के लिए सजगता बढ़ाई जाए. पॉजिटीव मामलों की जिनोम सिक्वेसिंग की जाए तथा टेस्टिंग और वैक्सिनेशन को बढ़ाया जाए.

चीन ने बढ़ाई चिंता

बता दें कि चीन में कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ़ गया है. रिपोर्टों के मुताबिक चीन में हॉस्पिटल में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं मृतकों की संख्या बढ़ रही है. हालांकि चीन की सरकार मृतकों के आंकड़े को सार्वजनिक नहीं कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन में कोरोना की स्थिति इतनी खतरनाक है कि 10 लाख लोगों की मौत भी हो सकती है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

BF.7 Omicron सब वैरिएंट का असर

दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पीछे BF.7 Omicron सब वैरिएंट का असर है. चीन के साथ साथ कई यूरोपिय देशों में भी इसी वैरिएंट के चलते संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. भारत में भी BF.7 Omicron सब वैरिएंट के 4 संक्रमित पाए गए हैं.

Advertisement

Trending

You May Also Like

Advertisement