नई दिल्लीः असम (Assam) में बाढ़ से स्थिति गंभीर होतो जा रही है. लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं. सेना बचाव और राहत कार्यों में जुटे हुए हैं. मेडिकल चेकअप, खाद्य सामग्री के साथ साथ लोगों को जरूरत की दवाइयां बांटी जा रही हैं. बता दें कि इस बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. कई लोगों की जान भी चली गई है. Assam राज्य से बाढ़ से पस्त इलाकों की भयावय तस्वीर सामने आई है.
