Connect with us

Hi, what are you looking for?

[t4b-ticker]

राज्य

हमें वो न्यू इंडिया नहीं चाहिए…अमृता फड़णवीस के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

Nana Patole
Nana Patole ने Amrita Fadnavis के बयान पर किया पलटवार (Photo-ANI)

Maharashtra President Nana Patole on Amrita Fadnavis: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की पत्नि अमृता फड़णवीस द्वारा दिया गया दो राष्ट्रपिता वाला बयान अब तूल पकड़ता जा रहा है. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने अमृता फड़णवीस (Amrita Fadnavis) के बयान पर पलटवार किया है. नाना पटोले ने कहा है कि, राष्ट्रपिता की तुलना किसी के साथ नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि भाजपा की न्यू इंडिया का जो नारा है वो अपने कुछ दोस्तों को धनवान जबकि देश की आम जनता को भूखा छोड़ देने वाला है. पटोले ने कहा कि, हमें भाजपा का न्यू इंडिया नहीं चाहिए.

खबर में खास

  • क्या कहा था अमृता फड़णवीस ने?
  • गांधी को मारने की कोशिश
  • बढ़ सकता है विवाद

क्या कहा था अमृता फड़णवीस ने?

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्यू इंडिया का राष्ट्रपिता बताया था. एक इंटरव्यू में अमृता ने कहा था कि, अब देश में एक नहीं बल्कि दो राष्ट्रपिता हैं. महात्मा गांधी देश के राष्ट्रपिता हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यू इंडिया के राष्ट्रपिता है.

गांधी को मारने की कोशिश
नरेंद्र मोदी को न्यू इंडिया का राष्ट्रपिता बताए जाने के बाद महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने भी अमृता की आलोचना करते हुए कहा था कि, भाजपा और आरएसएस की विचारधारा को मानने वाले लोग बार-बार गांधीजी को मारने की कोशिश करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि, ये लोग ऐसे बयान जानबूझकर देते हैं क्योंकि इन पर झूठ बोलकर और गांधीजी जैसे महान लोगों को बदनाम करके इतिहास बदलने का जुनून सवार है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

बढ़ सकता है विवाद
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज पर की गई टिप्पणी पर विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ है इसी बीच अमृता फरणवीस का ये बयान सियासी सरगर्मी को और बढ़ा सकता है तथा भाजपा और कांग्रेस के बीच टकराव का नया मुद्दा बन सकता है.

Advertisement

Trending

You May Also Like

Advertisement