नई दिल्लीः Uttar Pradesh की योगी सरकार अपराध रोकने और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के लाख दावे क्यों न करे, लेकिन जिले की हकीकत इससे बिल्कुल अलग नजर आती है. UP के कासगंज जिले में एक ढाबे (Dhaba) पर खाना खाने आये ग्राहक और ढाबा संचालक के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद हुई मारपीट ऑफ फायरिंग (Firing) में गोली लगने से खाना खाने आये व्यक्ति की मौत हो गई.
खबर में खास
- तमंचे से गोली चला दी
- शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी
तमंचे से गोली चला दी
आपको बता दें ये पूरा मामला कासगंज जनपद के पटियाली थाना क्षेत्र के अलीगंज पटियाली मार्ग स्थित भदौरिया ढाबा का है जहाँ अशोकपुर गांव का रहने वाला 32 वर्षीय पंकज खाना खाने आया था, आरोप है कि खाना खाते समय मामूली बात को लेकर ढाबा संचालक और पंकज के बीच विवाद हो गया,
जिसके बाद गुस्साए ढाबा संचालक ने अपने नाजायज तमंचे से गोली चला दी जो सीधी पंकज को जा लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ढाबा संचालक मौके से फरार हो गया, मामले की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,
वहीं इस मामले कासगंज SP रोहन बोत्रे का कहना है कि कल पटियाली क्षेत्र में मर्डर की सूचना प्राप्त हुई थी, इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत पांच टीमो का गठन किया गया है, शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. (Input: Saurabh)
