Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) हरियाणा पहुँच चुकी है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने लगभग 200 वीवीआइपी लोगों को हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. खैर, ये 200 लोग कौन होंगे इसका खुलासा तो धीरे धीरे होगा लेकिन हरियाणा से गुजर रही भारत जोड़ो यात्रा में एक ऐसा शख्स राहुल गांधी के साथ दिखा है जो कभी भाजपा का कद्दावर नेता रहा था. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी का करीबी रहा था. हम बात कर रहे हैं सुधींद्र कुलकर्णी (Sudheendra Kulkarni) की. जो किसी जमाने में भाजपा (BJP) के दिग्गज रहे थे लेकिन मोदी-शाह युग में वे पार्टी से अलग हो चुके हैं.
खबर में खास
- ट्वीट कर दी जानकारी
- भाजपा के थिंक टैंक में रहे शामिल
- भारत जोड़ो यात्रा पर खतरा
ट्वीट कर दी जानकारी
सुधींद्र कुलकर्णी ने ट्वीट कर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की जानकारी दी. कुलकर्णी ने लिखा है, ‘आज दोपहर हरियाणा में मैं भारत जोड़ो यात्रा में एक तपस्वी (राहुल गांधी) के साथ 7.5 किलोमीटर चला.’
भाजपा के थिंक टैंक में रहे शामिल
सुधींद्र कुलकर्णी भाजपा के उन नेताओं में शामिल हैं जिनकी अटल-आडवाणी युग में तूती बोलती थी. कुलकर्णी 80 के दशक में ही अटल और आडवाणी से जुड़े थे. अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने के बाद कुलकर्णी उनके भाषण लिखा करते थे तथा 1999 से लेकर 2004 तक पीएओ के कम्युनिकेशन एंड रिसर्च के डायरेक्टर के रूप में काम किया. 2005 में आडवाणी द्वारा जिन्ना पर दिए गए भाषण के बाद उपजे गतिरोध की वजह से उन्हें भाजपा छोड़नी पड़ी थी. रिपोर्टों के मुताबिक आडवाणी द्वारा दिया वो विवादास्पद भाषण कुलकर्णी ने ही लिखा था.
भारत जोड़ो यात्रा पर खतरा
वैश्विक रुप से कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत जोड़ो यात्रा पर भी खतरा मंडरा रहा है. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने राहुल गांधी से यात्रा के दौरान कोरोना रोकथाम के लिए जरुरी उपाय अपनाने या फिर यात्रा को रद्द करने की अपील की थी. हालांकि राहुल ने यात्रा रद्द करने से मना कर दिया है.
