नई दिल्लीः अवैध खनन माफिया (Illegal mining mafia) हाजी बाल के बेटे आलीशान को क्राइम ब्रांच टीम व मिर्जापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने दिल्ली लाजपत नगर (Delhi Lajpat Nagar) से गिरफ्तार कर लिया है बता दें कि अवैध खनन माफिया हाजी इकबाल व उसके गैंग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सहारनपुर SSP द्वारा पूर्व में SIT का गठन किया गया था हाजी बाल और उसके गैंग के विरूद्ध कई मुकदमे दर्ज हैं, जिसमे से एक मुकदमा बेहट थाने में वाहिद एजुकेशन ट्रस्ट के द्वारा 80 बीघा जमीन के फर्जीवाड़े के तहत आवंटन का मामला है
खबर में खास
- लाजपत नगर दिल्ली से गिरफ्तार
- इससे पूछताछ की जा रही है
लाजपत नगर दिल्ली से गिरफ्तार
साथ ही विक्टिम्स जो पीड़ित है उन्होंने हाजी इकबाल व उनके गैंग के विरुद्ध उनको धमकाने के संबंध में मुकदमे लिखवाए हुए हैं तो इन सभी में हाजी इकबाल का बेटे अलीशान जो हाजी इकबाल गैंग का सक्रिय सदस्य भी है फर्जीवाडे वाले लैंड के प्रकरण में भी शामिल था और इसके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं और इसका पुराना आपराधिक इतिहास भी है जिसको लेकर अब क्राइम ब्रांच टीम व मिर्जापुर पुलिस की संयुक्त टीम बड़ी सफलता हासिल हुई है और लाजपत नगर दिल्ली से इसको गिरफ्तार कर लिया गया है.
इससे पूछताछ की जा रही है
गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी सहारनपुर ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि अवैध खनन माफिया हाजी इकबाल के बेटे अलीशान को दिल्ली लाजपत नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है और अभी इससे पूछताछ की जा रही है.
