पटना: दिल बदले तो दल बदलने में वक्त नहीं लगता. कुछ इसी तरह बिहार की सियासत में दल बदल का खेल चल रहा है. बीजेपी नेता और बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी के भाई रोहित चौधरी JDU में शामिल हो गए हैं. तो बीजेपी में चर्चा आम हो गई है नीतीश को कमजोर आंकने वाली बीजेपी की सियासी रणनीति फेल होती दिखाई दी. दरअसल, बिहार के कद्दावर नेता शकुनी चौधरी के बेटे रोहित चौधरी ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में मिलन समारोह के दौरान JDU की सदस्यता ले ली है. इस मौके पर रोहित चौधरी ने कहा कि ये एक दिन का काम नहीं है किसी पार्टी को ज्वाइन करना, JDU से मेरा पुराना नाता है.नेता रोहित चौधरी ने यहां अपने राजनीतिक करियर का जिक्र किया तो वहीं उन्होंने कहा कि बिहार के विकास को देखकर मैं JDU में शामिल हुआ हूं ना कि टिकट के लिए
बहरहाल, बिहार की 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले है जिसको देखते हुए बिहार की सियासत में एक बड़ा डेवलपमेंट माना जा रहा है. क्यों कि मुंगेर की राजनीति में शकुनी चौधरी के परिवार का अहम रोल है.ऐसे में रोहित की जेडीयू में एंट्री को इससे जोड़कर देखा जा रहा है. शकुनी चौधरी की तारापुर में गहरी पकड़ है और उनकी मर्ज़ी से कुशवाहा वोटर अपना मिज़ाज बदलते हैं. जाहिर है उपचुनाव को देखते हुए जेडीयू कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था. रोहित के भाई बिहार में बीजेपी के बड़े नेता हैं साथ ही नीतीश सरकार के मंत्री भी हैं.
