नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में ऑपरेशन आल ऑउट (Operation All Out) तेजी से चलाया जा रहा है. आतंकियों का सफाया अब तेज गति से किया जा रहा है. इस बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. आपको बता दें कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों का खात्मा शुरू कर दिया है. सुरक्षाबलों ने यहां मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों को मार गिराया है.
खबर में खास
- पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल
- बारामूला में भी एनकाउंटर
पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल
बता दें कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ((Lashkar-e-Taiba)) के दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं. मारे गए आतंकियों में से एक पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल भी शामिल है. कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए हैं जिसमें से एक पाकिस्तानी आतंकी तुफैल भी है. ऑपरेशन अभी जारी है.
बारामूला में भी एनकाउंटर
वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया, जबकि 3 आतंकवादी मौके से भाग गये. बता दें कि इस आतंकवाद विरोधी अभियान से इस साल अब तक 28 विदेशी आतंकवादी, 63 स्थानीय आतंकवादी मारे गए हैं.
