नई दिल्ली: जातिगत भेदभाव मिटाने के लिए सामाजिक संस्थाओं द्वारा कई प्रयास किए जाते हैं कई अभियान चलाए जाते हैं कई ऐसे उदाहरण पेश करने की कोशिश की जाती है जो मिसाल बने और इनके माध्यम से उद्देश्य केवल इतना रहता है कि कैसे लोगों के मन से दलितों के प्रति भेदभाव हटाया जाए. इसका उदाहरण हम राजनीति में भी देख सकते हैं कि कैसे नेता दलितों के घर जाकर भोजन करते हैं और समाज को एक संदेश देते हैं लेकिन कर्नाटक कांग्रेस विधायक जमीर अहमद खान (Congress MLA Zameer Ahmed Khan) ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसका वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है.
दरअसल इस वीडियो में कर्नाटक कांग्रेस विधायक जमीर अहमद खान एक दलित स्वामीजी के साथ भोजन करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में विधायक स्वामीजी को पहले खाना खिलाते हैं और फिर उनके मुंह से खाना निकालकर खुद खाते हैं. घटना रविवार को बेंगलुरू में एक कार्यक्रम के दौरान हुई. विधायक जी के इस काम को देखकर आसपास के लोग तालियां पीटने लगते हैं और जोश में आए विधायक जी सामने रखी मेज पीटने लग जाते हैं.इस जमीन अहमद के इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल(Zameer Ahmed Viral Video) होते ही कुछ लोग जहां इस काम को सराहते नजर आ रहे हैं तो कुछ जमकर तंज कस रहे हैं.
