नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) मंगलवार को 150 इलेक्ट्रिक बसों (electric buses) को हरी झंडी दिखाएंगे. यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई. बयान के अनुसार यात्रियों को 3 दिनों के लिए मुफ्त यात्रा करने की सुविधा मिलेगी. दिल्ली अपने बेड़े में 150 इलेक्ट्रिक बसों (electric buses) को शामिल करने के साथ एकसाथ सबसे अधिक बसों को शामिल करने के राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करने जा रही है. केजरीवाल ने जनवरी में दो इलेक्ट्रिक बसों (electric buses) को हरी झंडी दिखाई थी.
खबर में खास
- 3 दिन मुफ्त यात्रा की सुविधा
- यात्रियों से टिकट खरीदने का न कहें
3 दिन मुफ्त यात्रा की सुविधा
DTC की इलेक्ट्रिक बसों (electric buses) में यात्रियों को 24 मई से 3 दिन मुफ्त यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी. बयान में कहा गया है कि ये बसें धुआं नहीं छोड़ती हैं, इनमें CCTV कैमरे, जीपीएस, 10 पैनिक बटन और दिव्यांगों के लिए रैंप आदि हैं. बयान के अनुसार मुंडेला कलां, राजघाट और रोहिणी सेक्टर-37 में 3 डिपो पूरी तरह से विद्युतीकृत हो चुके हैं और इन 150 नयी बसों को रखने के लिए तैयार हैं. शेष 150 बसों के भी आने वाले महीने में शामिल होने की उम्मीद है.
यात्रियों से टिकट खरीदने का न कहें
अधिकारियों ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य लोगों को ई-बसों (electric buses) को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना है. परिवहन विभाग की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में सोमवार को कहा गया, ‘‘DTC के सभी अधिकारियों और संचालन दल को सूचित किया जाए कि वे DTC की सभी इलेक्ट्रिक बस में उपरोक्त 3 दिन की अवधि के दौरान यात्रियों से टिकट खरीदने का आग्रह न करें.’’ DTC के एक अधिकारी ने कहा कि लोगों को ई-बसों (electric buses) को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मुफ्त यात्रा की पेशकश की जा रही है. अधिकारी ने कहा, ‘‘150 बस के जुड़ने से, ई-बसों का बेड़ा बढ़कर 152 का हो जाएगा.’’
