Connect with us

Hi, what are you looking for?

[t4b-ticker]

राज्य

Madhya Pradesh: ग्वालियर में 4 पैरों वाली लड़की का जन्म

Madhya Pradesh के Gwalior में 4 पैरों वाली बच्ची का जन्म (Photo-ANI)

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक महिला ने 4 पैरों वाली एक लड़की को जन्म दिया है. ग्वालियर के सिकंदर कंपू इलाके की आरती कुशवाहा नाम की महिला ने कमला राज अस्पताल में 4 पैरों वाली एक बच्ची को जन्म दिया है. डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची स्वस्थ है. 4 पैरों वाली बच्ची का जन्म उस क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और स्थानिय लोग उस बच्ची को देखने को लेकर काफी उत्सुक हैं.

खबर में खास

  • 2.3 किग्रा वजन
  • नॉर्मल लाइफ देने की कोशिश

2.3 किग्रा वजन

बच्ची के जन्म के बाद डॉक्टरों की एक टीम उसकी जांच की. जांच में उसे पूर्ण रुप से स्वस्थ बताया गया है. उसका वजन 2.3 किग्रा है. जयारोग्य अस्पताल के डॉक्टर आर के एस धाकड़ ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि, जन्म के समय शिशु के चार पैर होना, शारीरिक विकृति होती है. इसे मेडिकल साइंस की भाषा में इस्कियोपैगस कहते हैं. जब भ्रूण दो भागों में विभाजित होता है तो शरीर दो स्थानों पर विकसित होता है. इस बच्ची के कमर के नीचे का निचला हिस्सा अतिरिक्त पैरों के साथ विकसित हो गया है लेकिन वे पैर निष्क्रिय हैं.

नॉर्मल लाइफ देने की कोशिश

डॉक्टर ने कहा कि, इस समय बच्ची की पूर्ण रुप से जांच की जा रही है और देखा जा रहा है कि कहीं उसे कोई और समस्या या शारीरिक विकार तो नहीं है अगर कोई समस्या नहीं हुई तो दोनों एक्सट्रा पैरों को ऑपरेशन द्वारा हटा दिया जाएगा जिसके बाद वो एक नॉर्मल लाइफ बीता पाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Advertisement

Trending

You May Also Like

Advertisement