महाराष्ट्र की राजनीतिक लड़ाई (Maharashtra Political Crisis) में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के सामने आखिरकार उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने हथियार डाल दिए हैं. उद्धव ने बुधवार देररात को फेसबुक पर एक भावुक संदेश दिया और उसी के साथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उद्धव के इस्तीफे के बाद अब फ्लोर टेस्ट की जरूरत भी खत्म हो गई है, इसलिए आज का विशेष सत्र नहीं बुलाया जाएगा. ये जानकारी महाराष्ट्र विधानसभा सचिव राजेंद्र भागवत (Maharashtra Assembly Secretary Rajendra Bhagwat) ने मीडिया को दी.
इस खबर में ये है खास
- फडणवीस-शिंदे की जल्द होगी मुलाकात
- ‘ये तो सिर्फ झांकी है…’- BJP का ट्वीट
- उद्धव ने जाते-जाते खेला हिंदुत्व कार्ड
फडणवीस-शिंदे की जल्द होगी मुलाकात
उद्धव के इस्तीफे के बाद फडणवीस ने बुधवार को देररात बीजेपी नेताओं से मुलाकात की, इसमें आगे की रणनीति तय की गई. बैठक के बाद महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने मीडिया को बताया कि पार्टी ने अपने सभी विधायकों को मुंबई बुलाया है. अगला कदम फडणवीस और एकनाथ शिंदे तय करेंगे. इसके अलावा बीजेपी कार्यकर्ताओं को संयमित रहने का आदेश दिया गया है. जानकारी के मुताबिक शिंदे गुट भी आज मुंबई पहुंच सकता है. जिसके बाद शिंदे और फडणवीस की मुलाकात हो सकती है.
‘ये तो सिर्फ झांकी है…’- BJP का ट्वीट
उद्धव के इस्तीफे पर मुंबई बीजेपी ने एक ट्वीट करके तंज कसा. मुंबई बीजेपी ने ट्वीट कर कहा कि ये तो सिर्फ झांकी है, मुंबई महापालिका अभी बाकी है. बीजेपी के इस ट्वीट का मतलब साफ है कि पार्टी अब BMC चुनाव के लिए तैयार है. वहीं नई सरकार के गठन के लिए भी हलचलें तेज हो गई हैं. सूत्रों की ओर से जानकारी मिली है कि 1 जुलाई को बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
उद्धव ने जाते-जाते खेला हिंदुत्व कार्ड
उधर उद्धव ठाकरे ने भी जाते-जाते हिंदुत्व कार्ड खेल दिया. उद्धव कैबिनेट ने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर कर दिया है. दूसरी तरफ उस्मानाबाद का भी नाम बदलने का फैसला किया गया है. उस्मानाबाद को धाराशिव नाम दे दिया गया है. नाम को बदलने का फैसला ऐसे समय में हुआ है, राज्यपाल ने कल विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया है. शिवसेना लंबे समय से औरंगाबाद के नाम बदलने की मांग कर रही थी.
