नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कई दिनों से जारी सियासी तूफान अब थम चुका है. अब राज्य में नई सरकार का गठन हो चुका है. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सत्ता से बाहर हो चुके हैं. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट भी हो चुका है. फ्लोर टेस्ट के बाद साफ हो गया कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) महाराष्ट्र के सीएम बने रहेंगे. अब एकनाथ शिंदे लगातार उद्धव ठाकरे पर निशाना साध रहे हैं. एकनाथ शिंदे ने कहा कि रिक्शा ने मर्सिडीज को पीछे छोड़ दिया क्योंकि ये सरकार सर्वसामान्य लोगों के लिए सरकार है. ये समाज के हर घटक को न्याय दिलाने वाली सरकार है.
इस खबर में ये है खास-
- शिंदे को उद्धव गुट ने बताया ऑटो वाला
- उद्धव मर्सिडीज से गए थे राजभवन
- MVA से शिवसेना का नुकसान हुआ
शिंदे को उद्धव गुट ने बताया ऑटो वाला
एकनाथ शिंदे का मर्सिडीज को पीछे छोड़ने वाला बयान उस वक्त आय़ा है, जब उद्धव ठाकरे ने शिंदे के सीएम बनने को लेकर कहा था कि आज तीन पहिए वाले ड्राइवर को सरकार चलाने दे दिया है. वहीं सत्ता गवांने के बाद उद्धव गुट के लोगों ने एकनाथ शिंदे पर हमले किए थे. शिंदे को ऑटो वाला बताया था.
उद्धव मर्सिडीज से गए थे राजभवन
खास बात है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा देने के लिए राजभवन मर्सिडीज से गए थे. ऐसे में एकनाथ शिंदे का मर्सिडीज को पीछे छोड़ने का बयान खासा मायने रखता है. शिंदे ने कहा कि जनता को लगा था कि भाजपा सत्ता के लिए कुछ भी करती है. लेकिन उन्होंने सभी देशवासियों को बता दिया है कि इन 50 लोगों ने एक हिन्दुत्व की भूमिका ली है.
MVA से शिवसेना का नुकसान हुआ
इनका एजेंडा हिन्दुत्व का है, विकास का है, इनका समर्थन करना चाहिए. उन्होंने हमें समर्थन किया. महाराष्ट्र के सीएम ने आगे कहा कि मैंने कई बार चर्चा की कि महा विकास अघाडी में जो हम बैठे हैं इससे हमें फायदा नहीं हैं, नुकसान है. हमारे विधायक चिंतित हैं कि कल चुनाव कैसे लड़ें. नगर पंचायत चुनाव में हम 4 नंबर पर गए. मतलब सरकार का फायदा शिवसेना को नहीं हो रहा है.
