नई दिल्ली. पूरा देश आजादी के 75 वें वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. भारत सरकार द्वारा खास मौके पर एक विशेष कार्यक्रम हर घर झंडा बड़ी भव्यता से पूरे देश में 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक मनाया जाएगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी सभी देशवासियों से अपील की गई है कि इस बार स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाए. जो बड़ी भव्यता और धूमधाम के साथ पूरा देश इसमें भागीदारी के साथ सम्मिलित हो. सभी राज्यों को केंद्र सरकार की तरफ से निर्देश मिल गए हैं.
इस खबर में ये है खास-
- योगी सरकार ने जारी किया निर्देश
- 5 लाख 47 हज़ार तिरंगे झंडे वितरित
योगी सरकार ने जारी किया निर्देश
वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में योगी सरकार द्वारा हर घर झंडे कार्यक्रम को लेकर दिशा निर्देश जारी हुए हैं. इसके लिए सभी जिलों में हर घर झंडा कार्यक्रम में तिरंगे वितरित करने का टारगेट प्रत्येक जिले को दिया गया है. उसी क्रम में प्रशासनिक अधिकारी भी इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में लगातार जुटे हुए हैं, जिससे आने वाली 15 अगस्त को जनपद तिरंगा में हो जाए और गांव व शहरी क्षेत्रों में हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराता दिखाई दे यह एक गौरवान्वित करने वाला पल होगा.
5 लाख 47 हज़ार तिरंगे झंडे वितरित
अगर बाद जनपद मुजफ्फरनगर की जाए तो जनपद मुजफ्फरनगर में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला अपनी तैयारी पूरी कर चुका है, वही इंडिया अहेड से खास बातचीत में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर चंद्र भूषण सिंह ने बताया गया कि जिले को पहले 5,लाख 20 हज़ार तिरंगे झंडे लगाने का टारगेट मिला था, लेकिन उसको बाद में 4 लाख 32 हज़ार कर दिया. हालांकि बाद में जिला प्रशासन द्वारा 5 लाख 47 हज़ार तिरंगे झंडे जनपद में सभी विभागों में वितरित कर दिए गए हैं. जो आगामी 13 से 15 अगस्त के बीच घरों में लगेंगे.
जिसका प्रचार प्रसार भी लगातार स्कूलों व विभागों के द्वारा किया जा रहा है. वही शासन की तरफ से 1 लाख 32 हज़ार तिरंगे झंडे जिला प्रशासन को प्राप्त हुए हैं. उसी के सापेक्ष जिला प्रशासन ने 4 लाख 32 हज़ार का टारगेट पूरा करते हुए उससे अधिक 5 लाख 47 हज़ार तिरंगे झंडे वितरित कराए हैं. वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि घर पर तिरंगा लगाने के लिए राष्ट्रीय ध्वज का मैनुअल चेंज किया गया है. जिसको लेकर सभी को जागरूक किया जा रहा है और यह अपने आप में गौरवान्वित करने वाला कार्यक्रम होगा और जनपद मुजफ्फरनगर में टारगेट से ज्यादा राष्ट्रीय ध्वज घरों पर लगाया जाएगा.
