जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा में शुक्रवार को दो आतंकवादी मारे गए. सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को बांदीपोरा में दो पाकिस्तानी आतंकियों की घेराबंदी की थी, जिसमें से एक को पहले मारा गया और शाम होते होते दूसरा भी ढेर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि ये दो आतंकी दो दिन पहले 11 मई को सालिंदर वन क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान से भाग गए थे.
दोनों को आज ट्रैक किया गया और बांदीपोरा में उन्हें घेर लिया गया. दोनों आतंकवादी लश्कर ए तैयबा से जुड़े थे और पाकिस्तान से हाल ही में इन्होंने भारत में घुसपैठ की थी. इससे पहले गुरुवार को आतंकियों ने बडगाम में एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी थी और शुक्रवार सुबह ही एक एसपीओ को भी गोली से उड़ा दिया गया.
(With Yawar Shafi Inputs)
