नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अब समाजवादी पार्टी का छोटी-छोटी पार्टियां साथ छोड़ रही हैं. उपचुनाव में आजमगढ़ और रामपुर सीट पर मिली हार के बाद सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा था. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है. सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर की नाराजगी पर अखिलेश ने कहा कि आजल राजनीति पीछे से ऑपरेट हो रही है.
इस खबर में ये है खास-
- स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर पर सवाल
- ओपी राजभर की नाराजगी पर बोले अखिलेश
- काफी समय से ओपी राजभर हैं नाराज
स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर पर सवाल
अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य महकमें में ट्रांसफर को लेकर भी सवाल उठाया है. सपा मुखिया ने कहा कि उपमुख्यमंत्री का जो पत्र आया है कि किसके कहने से तबादले हुए हैं, लगता है सरकार में कुछ ऐसी ताकतें हैं जो पीछे से ऑपरेट कर रही हैं. गौरतलब है कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग में हाल में हुए तबादलों पर आपत्ति दर्ज करते हुए इस सिलसिले में सोमवार को विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखते हुए नाराजगी जताई थी और कहा था कि तबादलों में नियमों का पालन नहीं किया गया.
ओपी राजभर की नाराजगी पर बोले अखिलेश
ओपी राजभर की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि आजकल राजनीति पीछे ऑपरेट हो रही है. उपचुनाव में प्रचार के लिए खुद के नहीं जाने का कारण स्पष्ट करते हुए यादव ने कहा कि दोनों क्षेत्रों के सपा पदाधिकारियों ने भरोसा जताया था कि उन्हें जीत हासिल हो जाएगी. उन्हें प्रचार के लिये आने की जरूरत नहीं है.
काफी समय से ओपी राजभर हैं नाराज
बता दें कि ओपी राजभर ने अखिलेश यादव को एसी कमरे से बाहर निकलने की नसीहत दी थी. ओपी राजभर काफी समय से सपा पर हमलावर हैं. कुछ समय पहले तो कयास लगाए जा रहे थे, वह सपा का साथ छोड़ सकते हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ भी कुछ महीने पहले मुलाकात की खबर आई थी.
