नई दिल्ली. पंजाब में विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद संगरूर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीद हार गए हैं. संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख और उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर काउंटिंग में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लगातार दूसरे उम्मीदवार रहे हैं.
इस खबर में ये हैल खास-
- AAP को संगरूर में लगा झटका
- भगवंत मान रहे 2 बार सांसद
AAP को संगरूर में लगा झटका
शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी सिमरनजीत सिंह ने संगरूर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए जीत दर्ज की है. सिमरनजीत सिंह ने जीत दर्ज करने के बाद कहा कि मुझे संसद में अपने प्रतिनिधि के रूप में चुनने के लिए मैं संगरूर के हमारे मतदाताओं का आभारी हूं. मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के किसानों, खेत-मजदूरों, व्यापारियों और सभी की पीड़ा को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा.
भगवंत मान रहे 2 बार सांसद
संगरूर लोकसभा सीट पर उप चुनाव में सिमरनजीत सिंह जीत आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका है. इस सीट पर सीएम भगवंत मान की प्रतिष्ठा दावं पर थी. क्योंकि इस सीट से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार दो बार सांसद रहे हैं. 2022 में भगवंत मान के विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. जिस पर उप चुनाव हुए.
हालांकि इन सबके बीच सिमरन जीत सिंह ने जीत दर्ज करते हुए गुरमेल सिंह को हरा दिया है. वहीं दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उप चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने जीत दर्ज की है.
