नई दिल्ली: आजादी के अमृत महोत्सव(Azadi Ka Amrit Mahotsav) को लेकर देशभर में तैयारियां चल रही हैं. कहीं तिरंगा बन रहा है तो कहीं मिठाइयों के माध्यम से इस खास उत्सव में मिठास घोलने का काम किया जा रहा है. इन दिनों कुछ ऐसा ही नजारा नवाबों की नगरी लखनऊ में भी देखने को मिल रहा है. लखनऊ में एक मिठाई की दुकान में अलग अलग प्रकार की तिरंगा मिठाई(Tricolor Sweets) बनाई गई है. जो ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
दुकानदार का कहना है कि ये खास मिठाईयां आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तैयार की गई हैं. यहां 15 प्रकार की तिरंगा मिठाईयां बनाई गई हैं जिन्हें ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं ग्राहकों का कहना है कि इतने प्रकार की मिठाइयां पहली बार देखने को मिली.
