पंजाब (Punjab) के दिग्गज नेता सुनील जाखड़ ने बीजेपी (BJP) ज्वाइन कर ली है. बता दें कि जाखड़ ने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने बकायदा फेसबुक लाइव करके कांग्रेस (Congress) पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था. पार्टी छोड़ते समय सुनील जाखड़ ने कांग्रेस आलाकमान पर जमकर निशाना साधा था. जाखड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व चापलूसों से घिरा हुआ है.
इस खबर में ये है खास
- अंबिका सोनी से थे मतभेद
- कांग्रेस से 50 साल पुराना था रिश्ता
- चिंतन शिविर पर भी उठाए थे सवाल
अंबिका सोनी से थे मतभेद
पार्टी छोड़ते समय सुनील जाखड़ ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अंबिका सोनी पर जमकर भड़ास निकाली थी. जाखड़ ने अंबिका पर पार्टी का बेड़ा गर्क करने आरोप लगाया था. उन्होंने आगे कहा कि आज कांग्रेस पार्टी खटिया पर नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि हर जगह पंजाब की स्थिती बदतर है. कांग्रेस के कुछ नेताओं को बेनकाब करना जरूरी है. ‘Good Luck and Goodbye Congress’ कहते हुए जाखड़ ने पार्टी छोड़ दी थी.
कांग्रेस से 50 साल पुराना था रिश्ता
जाखड़ ने कहा था कि वह अपनी विचारधारा पर अडिग हैं. उनका कांग्रेस पार्टी के साथ 50 साल पुराना रिश्ता है. उन्होंने कांग्रेस के अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में काम किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व चापलूसों से घिरा हुआ है. सिर्फ इसी वजह से कांग्रेस को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार की 3 पीढ़ियों ने 50 साल तक कांग्रेस की सेवा की.
चिंतन शिविर पर भी उठाए थे सवाल
जाखड़ ने पार्टी के चिंतन शिविर पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पार्टी का चिंतन शिविर सिर्फ औपचारिकता मात्र है. उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेस की हालत पर तरस आ रहा है. ये चिंतन शिविर सिर्फ एक फॉर्मेलिटी है, उससे ज्यादा कुछ नहीं. सुनील जाखड़ ने पार्टी छोड़ने के बाद सोनिया गांधी से अपील की कि वह पूरे देश में राजनीति करें लेकिन पंजाब को बख्श दें.
