नई दिल्ली: बिहार(Bihar) में इन दिनों सियासी सुगबुगाहट खूब चर्चा में है. दरअसल रमजान महीने में जुमे के दिन RJD की इफ्तार पार्टी(RJD Iftar Party) में सीएम नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) से लेकर चिराग(Chirag Paswan) पासवान शरीक हुए जिसे लेकर अब चर्चा तेज हो गई. सीएम नीतीश कुमार अपने निवास से पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास तक पैदल ही आए थे. वहीं इस सुगबुगाहट को हवा दे रहे हैं लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप(Tej Pratap). उनके एक बयान से सियासत गर्मा गई है.
तेज प्रताप ने कहा है कि नीतीश कुमार के लिए पहले नो एंट्री का बोर्ड लगा रखा था, लेकिन अब उन्हें हमने एंट्री दे दी है. अब वह आए हैं तो सरकार भी बनेगी. राजनीति में उथलपुथल होता रहता है, आज हम हैं तो कल वो हैं. सरकार बनाएंगे, खेल होगा. तेज प्रताप ने आगे कहा कि सरकार बनाएंगे, खेल होगा, हमारी नीतीश जी से सीक्रेट बात हुई है.
