नई दिल्ली: महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे(Umesh Kolhe) की हत्या(Amravati Chemist Murder) के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उमेश कोल्हे की 21 जून की रात गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना का सीसीटीवी फुटे भी सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी पहले उमेश का पीछा करते हैं इसके बाद धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर देते हैं. वारदात के बाद वो मौके से फरार हो जाते हैं.
खबर में खास
- NIA को सौंपी जांच
- गला रेतकर हत्या
- उदयपुर में कर्फ्यू में ढील
NIA को सौंपी जांच
वहीं इस मामले की जांच NIA को सौंप दी गई है. इस मामलें में अमरावती डीसीपी विक्रम साली का कहना है कि यह मामला उदयपुर में हुई हत्या की तर्ज पर हुआ है. उन्होंने नुपुर शर्मा को लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट डाली थी जिसे लेकर उनकी हत्या कर दी गई.
गला रेतकर हत्या
शहर के रहने वाले 54 वर्षीय उमेश कोल्हे महाराष्ट्र के अमरावती जिले में अमित मेडिकल नाम से एक मेडिकल स्टोर चलाते थे. 21 जून की रात जब वो घर लौट रहे थे तभी बाइक सवार कुछ लोगों ने मिलकर उनकी गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गए. घटना के वक्त उनका बेटा कुछ ही दूरी पर था. गंभीर हालत में बेटे ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
उदयपुर में कर्फ्यू में ढील
वहीं उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड(Udaipur Kanhaiyalal Murdet Case) के पांचवे दिन कर्फ्यू में थोड़ी रियायत दी गई है. सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार खुलेंगे इसके बाद कर्फ्यू जारी रहेगा. हालांकि उदयपुर और जयपुर में रविवार को भी इंटरनेट बंद करने का फैसला सरकार की तरफ से लिया गया है.
बता दें कि बीजेपी की निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन पर सोशल मीडिया में पोस्ट डालने को लेकर एक दर्जी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी.
