नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सेना लगातार सर्च आपरेशन चला रही है. आए दिन एक दो आतंकवादियों को सेना ढेर कर रही है. इस साल जम्मू-कश्मीर में 100 से ज्यादा आंतकवादियों का खात्मा किया जा चुका है. रविवार को जम्मू के रियासी जिले में रविवार को ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस लश्कर-ए-तैयबा (Let) के दो आतंकवादियों पकड़ा है. पकड़े गए आतंकवादियों में एक ‘मोस्ट वांटेड’ कमांडर भी शामिल था, जिसे गांव वालों ने काबू में कर पुलिस को सौंप दिया.
इस खबर में ये है खास-
- अहमद डार तुकसन गांव में पकड़ा गया
- डीजीपी ने दिया 2 लाख का इनाम
अहमद डार तुकसन गांव में पकड़ा गया
उन्होंने कहा कि राजौरी जिले के निवासी लश्कर कमांडर तालिब हुसैन और जिले में हाल में हुए आईईडी विस्फोटों के मास्टरमाइंड तथा दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के आतंकवादी फैजल अहमद डार को तुकसन गांव में पकड़ लिया गया था.
डीजीपी ने दिया 2 लाख का इनाम
अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के पास से दो एके राइफल, सात ग्रेनेड और एक पिस्तौल बरामद किये गये हैं. पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने ग्रामीणों को उनकी बहादुरी के लिए दो लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की.
