Connect with us

Hi, what are you looking for?

[t4b-ticker]

टेक-ऑटो

इन तीन शहरों में शुरू हुई Airtel 5G प्लस सेवा, कंपनी ने कहा 4G यूजर्स को नए सिम की जरूरत नहीं

Airtel
Airtel

Airtel 5G service : भारत में 5G सर्विस लॉन्च के साथ सभी टेलिकॉम कम्पनियों ने अपने 5G नेटवर्क के विस्तार में लगी है. देश की प्रमुख टेलिकॉम कम्पनियों ने अपनी 5G सर्विस को शहरों और गावों में शुरू करने को लेकर लगातार आगे कदम बढ़ा रही है. टेलिकॉम कम्पनियों ने अपनी सर्विस को कई शहरों में शुरू कर दिया है. पिछले हफ्ते भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने शिमला में अपने 5G प्लस नेटवर्क को लॉन्च किया था. इसके कुछ ही दिन बाद कंपनी अब अपने 5G प्लस नेटवर्क को 3 नए शहरों और 2 अलग-अलग राज्यों में पहुंचाने जा रही है.

इस खबर में खास-

  • इन तीन शहरों में शुरू हुईं 5G प्लस सेवा
  • 5G प्लस सर्विस गांधीनगर और अहमदाबाद में भी शुरू
  • 4G सिम कार्ड मिलेंगी 5G सेवा

ये भी पढ़ें – Redmi ला रहा 200MP कैमरे वाला धाकड़ Smartphone, कीमत और फीचर्स लीक

इन तीन शहरों में शुरू हुईं 5G प्लस सेवा

शिमला में 5G प्लस नेटवर्क लॉन्च के बाद भारतीय airtel ने अब अपने 5G प्लस नेटवर्क को 3 नए शहरों और 2 अलग-अलग राज्यों में पंहुचा रही है. कंपनी द्वारा 5G प्लस नेटवर्क को मणिपुर की राजधानी इम्फाल, गुजरात की राजधानी गांधीनगर और अहमदाबाद में शुरू किया जा रहा है. एयरटेल 5G नेटवर्क सुविधा अब इंफाल के अकम्पाट क्षेत्र, सैमेटरी, डेवलालैंड क्षेत्र, ताकियलपत क्षेत्र, रिम्स इंफाल क्षेत्र, नया सचिवालय, बाबूपारा क्षेत्र, नगरम, घड़ी, उरीपोक, सागोलबंद और कुछ अन्य चुनिंदा जगहों पर उपलब्ध है. एयरटेल ने कहा कि वह आने वाले समय में और अधिक स्थानों पर अपनी 5G सर्विस का विस्तार करेगी.

5G प्लस सर्विस गांधीनगर और अहमदाबाद में भी शुरू

Advertisement. Scroll to continue reading.

मणिपुर के अलावा एयरटेल ने गुजरात के अहमदाबद और गांधीनगर में भी अपने 5G प्लस नेटवर्क का विस्तार किया है.अहमदाबाद में यह सेवा एसजी हाईवे, मेमनगर, सैटेलाइट, नवरंगपुरा, साबरमती, मोटेरा, चांदखेड़ा, दक्षिण बोपल, गोमतीपुर, मेम्को और बापूनगर क्षेत्रों में उपलब्ध है. इसी के साथ गांधीनगर में यह सेवा नेटवर्क कोबा, रायसन, सरगासन, डीए-आईआईसीटी और पेठापुर क्षेत्र में उपलब्ध है. एयरटेल ने कहा कि वह जल्द ही इन शहरों में अपने 5G नेटवर्क कवरेज का और अधिक क्षेत्रों में विस्तार करेगी.

4G सिम कार्ड मिलेंगी 5G सेवा

रिलायंस जियो ने पहले ही गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों में अपने 5G नेटवर्क को ‘True 5G’ नेटवर्क से जोड़ दिया है. फिलहाल एयरटेल के 4G सब्सक्राइबर्स के लिए 5G नेटवर्क बिना किसी एडिशनल कीमत के उपलब्ध है. एयरटेल ने कहा कि वह 5G टैरिफ प्लान तब शुरू करेगी जब 5G नेटवर्क देश के अधिकतर जगहों पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा, कंपनी ने कहा है कि 4G यूजर्स को 5G नेटवर्क तक पहुंचने के लिए नए सिम कार्ड की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके 4G सिम कार्ड 5G सपोर्टेड हैं.

ये भी पढ़ें – फ्री में मिल रहा Nothing Phone (1), बस करना होगा यह काम

Advertisement. Scroll to continue reading.
Advertisement

Trending

You May Also Like

Advertisement