नई दिल्ली : भारतीय स्मार्टवॉच कंपनी गिजमोर (Gizmore) ने अपनी नई बजट सेगमेंट स्मार्टवॉच- Gizfit Ultra को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है की इस स्मार्टवॉच में यूजर्स के लिए बहुत कुछ खास है. 15 दिन तक की बैटरी लाइफ वाली इस स्मार्टवॉच में कई जरूरी हेल्थ और फिटनेस मोड दिए गए हैं. कंपनी इस वॉच को लॉन्च ऑफर के तहत 1,799 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है. आप इस स्मार्टवॉच को ई-कॉमर्स साईट फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते है.
इस खबर में खास
- Gizfit Ultra के फीचर
- Gizfit Ultra के स्पेसिफिकेशन
Gizfit Ultra के फीचर
Gizfit Ultra स्मार्टवॉच में आपको 240×280 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.69 इंच का 2.5D HD कर्व्ड IPS LCD डिस्प्ले ब्राइटनेस लेवल 500 निट्स के साथ मिलेगा. इस स्मार्टवॉच के डिस्प्ले में कंपनी इंटेलिजेंट स्प्लिट स्क्रीन फीचर भी ऑफर कर रही है. यह वॉच IP68 डस्ट और वॉटर रजिस्टेंट रेटिंग वाली है. इस वॉच की बैटरी लाइफ 15 दिन तक की है. यह स्मार्टवॉच यूजर्स की हेल्थ का भी खास ख्याल रखती है.
Gizfit Ultra के स्पेसिफिकेशन
इस वॉच में आपके हेल्थ के लिए 24×7 हार्ट रेट सेंसर के अलावा SpO2 और स्लीप मॉनिटर भी दिया गया है. वॉच में आपको 60 से ज्यादा वर्कआउट मोड के साथ 100 से ज्यादा वॉच फेस भी दिए गए हैं, जिन्हें आप अपने मूड और स्टाइल के हिसाब से सेट कर सकते हैं. इसमें आपको एलेक्सा और सिरी सपोर्ट भी मिलेगा. इससे आप म्यूजिक कंट्रोल करने के साथ ही ब्लूटूथ कॉलिंग भी कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस वॉच में ब्लूटूथ 5.0 ऑफर कर रही है. इस वॉच को ऐंड्रॉयड और IOS डिवाइसेज के साथ पेयर किया जा सकता है.
