Infinix Zero Ultra : Infinix कंपनी ने आज भारत में अपने 200MP कैमरे वाले स्मार्टफोन Infinix Zero Ultra को लॉन्च कर दिया है. कंपनी द्वारा यह स्मार्टफोन आज यानी 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे भारतीय मार्केट में पेश किया गया. फ्लिपकार्ट पर लाइव हुए बैनर से पता चलता है कि यह दुनिया का पहला 60MP OIS सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन है. आपको बता दें कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Infinix Zero Ultra नाम से वैश्विक बाजार में अक्टूबर महीने में पेश किया था. अब यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 200MP कैमरे के साथ धांसू बैटरी सेटअप और 12 मिनट में फुल चार्ज होने वाले फीचर्स के साथ पेश किया है.
इस खबर के खास-
- Infinix Zero Ultra की भारत में कीमत
- Infinix Zero Ultra के स्पेसिफिकेशंस
- Infinix Zero Ultra का कैमरा
ये भी पढ़ें – संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर हंगामा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- देश से मांगे माफी
Infinix Zero Ultra की भारत में कीमत
मीडिया लीक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय मार्केट में Infinix Zero Ultra को 49,999 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है. हालांकि, रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि भारत में यह फोन 44,999 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध होगा. भारतीय स्मार्टफोन बाजार में यह स्मार्टफोन एकमात्र वेरिएंट जिसमें आपको 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज ऑप्सन में मिलने की संभावना है.
Infinix Zero Ultra के स्पेसिफिकेशंस
Infinix Zero Ultra स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.8 inch का Full HD+ 3D कर्व्ह AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 2400×1080 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. यह स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 920 चिपसेट प्रोसेसर के सपोर्ट पर काम करता है.
Infinix Zero Ultra का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा ऑप्सन मिल जाता है. जिसमें आपको 200MP के प्राइमरी लेंस के साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है. वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए आपको इस स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. इस फोन में आपको इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और एक माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट भी दिया जा रहा है. पवार के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में आपको 180W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी ऑफर कर रही है. कंपनी का दावा है यह स्मार्टफोन 12 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो सकता है.
ये भी पढ़ें – सिर्फ 999 रुपये में घर लाएं 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला Samsung फोन, आज है पहली सेल
