नई दिल्ली. भारत में कार निर्माता की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजकी इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV Brezza का नया मॉडल लॉन्च किया. इस नई कार की कीमत 7.99 लाख रुपये है. दूसरी पीढ़ी की ब्रेजा ‘मैनुअल’ और ‘ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन’ विकल्पों में उपलब्ध होगी. इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये है. मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेयूची ने ब्रेजा पेश किये जाने कार्यक्रम के दौरान कहा, “पिछले आठ महीनों में यह कंपनी की छठी पेशकश है.
इस खबर में ये है खास-
- नई कार में 360 डिग्री कैमरा
- नई कार में ग्रिल डिजाइन नये स्वरूप
- SUV Brezza में सनरूफ सबसे बड़ी खासियत
नई कार में 360 डिग्री कैमरा

मारूति सुजकी ने अपने नए मॉडल में 9.0-इंच डिस्प्ले के साथ एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम पेश किया है. स्मार्टप्ले + प्रो को डब किया गया है, इसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो संगतता, आर्कमिस साउंड सिस्टम और एक 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएँ मिलती हैं. मारुति ने अपडेट के हिस्से के रूप में HUD को भी शामिल किया है.
नई कार में ग्रिल डिजाइन नये स्वरूप

में देखनो को मिल रहा है. अगर किसी कार के फ्रंट लुक की बात करें, तो उसके ग्रिल डिजाइन से डिसाइड होता है. इसी वजह से मारूति सुजकी ने नई कार SUV Brezza में ग्रिल डिजाइन में बड़ा बदलाव किया है. नई ब्रेजा में ग्रिल डिजाइन को स्पोर्टी लुक में डिजाइन किया है. जबकि पहले वाले मॉडल में काफी सिंपल थी.
SUV Brezza में सनरूफ सबसे बड़ी खासियत

सुजकी की नई कार में सबसे बड़ा बदलाव उसकी सनरूफ में देखने को मिला है. कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक ब्लैक सनरूफ ऐड किया गया है. वहीं अगर पुरानी ब्रेजा में सनरूफ जैसा कोई फीचर नहीं था. सबसे बड़ी बात है कि आजकल सभी एसयूवी का इंपोर्टेंट फीचर सनरूफ बनता जा रहा है.
