नई दिल्ली. Netflix अपने सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लिए नए तरीके अपना रहा है. उसने ऐप में एक नया फीचर जोड़ा है. नेटफ्लिक्स ने जो नया फीचर जोड़ा है वह खासकर बच्चों के लिए है. कंपनी की ओर से इस फीचर को टीवी लाया गया है. कंपनी के अनुसार नेटफ्लिक्स मिस्ट्री बॉक्स फीचर बच्चों को एक मजेदार और सुरक्षित स्पेस दे रहा है.
इस खबर में ये है खास-
- बच्चों के लिए खास फीचर
- ऐसे कर सकते यूज
- नेटफ्लिक्स ने सस्ता किया प्लान
बच्चों के लिए खास फीचर
इस फीचर की खासियत है कि बच्चे में आसानी से अपनी फेवरेट सीरीज या फिल्म को देख सकेंगे. साथ ही उसी तरह से किसी शो से कनेक्ट कर सकेंगे. खास बात है कि नेटफ्लिक्स का यह फीचर बच्चों की पसंद के हिसाब से उनके लिए एक सरप्राइस प्ले लिस्ट क्रिएट करेगा. इस फीचर को यूज करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करना पड़ेगा.
ऐसे कर सकते यूज
इसके लिए सबसे पहले किड्स प्रोफाइल पर लागिन करना होगा. इसके बाद आपको होमपेज के टॉप पर Favorites Row का ऑप्शन मिलेगा. इसे आसान बनाने के लिए नेटफ्लिक्स ने इसमें कैरेक्टर ड्रिवन फीचर जोड़ा है. यानी होम पेज पर आपको मूवी या शो के कैरेक्टर की फोटो नजर आएगी. इसी बीच में आपको मिस्ट्री बॉक्स भी दिखेगा.
नेटफ्लिक्स ने सस्ता किया प्लान
बता दें कि नेटफ्लिक्स भारतीय बाजार में खुद को स्थापित करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. कंपनी की ओर से हाल ही अपने प्लान की कीमत को भी कम किया है. इस समय भारत में नेटफ्लिक्स के प्लान की शुरूआत 149 रुपये से शुरू हो रहा है.
