Nothing Phone (1) : अपने यूनिक स्टाइल और खूबसूरत लुक के कारण लगातार चर्चा में रहने वाला स्मार्टफोन Nothing Phone (1) पर एक बार फिर चर्चा में है. अगर आप भी इस ट्रांसपैरेंट स्मार्टफोन के फैन हैं, तो यह खबर आपको लिए है. नथिंग कंपनी के फाउंडर, कार्ल पेई, ट्विटर यूजर्स को Nothing Phone (1) का फ्री यूनिट दे रहे हैं. जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने. कंपनी के फाउंडर, कार्ल पेई, के अनुसार जो यूजर उनके कॉम्पीटिशन में भाग लेते है, और विजेता घोषित होते है, वो Nothing Phone (1) को फ्री में प्राप्त कर सकते है.
इस खबर में खास-
- क्या है नियम और शर्ते?
- क्या है इसकी कीमत?
- Nothing Phone (1) के स्पेसिफिकेशन्स
- Nothing Phone (1) का कैमरा
ये भी पढ़ें – Samsung ने लॉन्च किए दो नाए सस्ते स्मार्टफोन्स, 50MP कैमरे के साथ पाएं 8GB रैम और कई धांसू फीचर्स
क्या है नियम और शर्ते?
Nothing कंपनी के फाउंडर कार्ल पेई ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया की वह एक कॉम्पीटिशन करा रहें है. इसमें यूजर्स को बस अपने ट्विटर हैंडल से उनके ट्वीट में एक कमेंट करना होगा और यह सुनिश्चित करना है कि उस कमेंट पर कोई लाइक ना आए. जिस भी कमेंट में ऐसा हुआ वहीं इस कॉम्पीटिशन का विजेता शुनिश्चित होगा. जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने, जीरो लाइक वाल कमेंट को विनर चुना जाएगा. इस कॉम्पीटिशन में पार्टिसिपेंट् करने वाले दो लकी यूजर को इस क्रिसमस Nothing Phone (1) का पहला स्मार्टफोन फ्री में दिया जाएगा.
क्या है इसकी कीमत?
आपको बता दें कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन आपको दो कलर ऑप्सन के साथ देखने को मिलता है. इस स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते है. इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है. वहीं आप इसके अन्य वैरिएंट जैसे 8GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज वाले फोन को 37,999 रुपये में खरीद सकते है. और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आने वाले फोन को आप 39,999 रुपये में अपना बना सकते है. यह स्मार्टफोन आपको दो कलर ऑप्सन ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध हो जाएगा.
Nothing Phone (1) के स्पेसिफिकेशन्स
Nothing Phone (1) में आपको Gorilla Glass 5 प्रोटेक्टेड 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच की Full HD+ OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है. यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 778+ प्रोसेसर को सपोर्ट करता है. यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है. इस फोन को UFS 3.1 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है.
Nothing Phone (1) का कैमरा
Nothing Phone (1) के कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है और इसमें इसी के साथ 50MP का एक और सेंसार मिलता है. वहीं इस फोन में आपको सेल्फी और वीडिओ चैट के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेटअप मिलता है. इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी भी दें रही है. इस स्मार्टफोन में आपको इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है.
ये भी पढ़ें – Redmi ला रहा 200MP कैमरे वाला धाकड़ Smartphone, कीमत और फीचर्स लीक
