Redmi Note 12 Pro+ 5G : Redmi कंपनी नए साल में बड़ा धमाका करने जा रही है. कंपनी नए साल में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 12 Pro+ लॉन्च करने जा रही है. इस स्मार्टफोन में आपको 200MP का धमाकेदार कैमरा सेटअप मिलने वाला है. कंपनी ने अपने घरेलु मार्केट में इस स्मार्टफोन को इसी साल अक्टूबर में पेश किया था. यह Redmi Note 12 Pro स्मार्टफोन सीरीज में आने वाला 200MP का कंपनी का पहला स्मार्टफोन होने वाला है. कंपनी अब इस सीरीज को टीज कर रही है. मीडिया में इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है. हम यहां आपको इसकी जानकारी देने जा रहें है.
इस खबर में खास-
- Redmi Note 12 Pro+ की कीमत
- Redmi Note 12 Pro+ के स्पेशफिकेशन्स
ये भी पढ़ें – Noise की नई स्मार्टवॉच ColorFit Pro 4 Alpha लॉन्च, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ मिल रहें कई कमाल के फीचर्स
Redmi Note 12 Pro+ की कीमत
मीडिया लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज ऑप्सन के साथ पेश कर सकती है. इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्सन वाले फोन की कीमत लगभग 24,999 रुपये हो सकती है. जबकि इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट वाले स्मार्टफोन के लिए आपको लगभग 26,999 रुपये खर्च करने पड़ सकते है, तो वहीं इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत लगभग 28,999 रुपये हो सकती है. भारतीय मार्केट में यह स्मार्टफोन 11 जनवरी से पहली सेल के लिए उपलब्ध हो सकते है.
Redmi Note 12 Pro+ के स्पेशफिकेशन्स
Redmi Note 12 Pro+ स्मार्टफोन में आपको 6.7 inch का सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है. इसी के साथ आपको इस स्मार्टफोन में डॉल्बी विजन और एटमोस का सपोर्ट भी ऑफर किया जा रहा है. यह स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 1080 चिपसेट प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा. कैमरे की बात करें तो इस फोन में आपको LED फ्लैश के साथ 200MP HPX कैमरा दिया जा रहा है. वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है. पावर के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल रही है.
ये भी पढ़ें – Infinix Zero Ultra स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 200MP कैमरे के साथ मिल रहें कमाल के फीचर्स
