नई दिल्ली. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में 5G का गुरूवार को सफल परीक्षण किया गया है. इस खास मौके पर केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 5G नेटवर्क से वीडियो कॉल पर बात किया है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि नेटवर्क का सारा डिजाइन भारत में ही विकसित किया गया है. 5G टेस्ट बेड को टोटल 8 इंस्टीट्यूट ने मिलकर डेवलप किया है. इसे IIT मद्रास के नेतृत्व में डेवलप किया गया है.
इस खबर में ये है खास-
- परीक्षण का वीडियो किया शेयर
- साल के अंत 5G ढांचा तैयार हो जायेगा
- 220 करोड़ रुपये लागत
परीक्षण का वीडियो किया शेयर
इस खास मौके का केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह 5जी का परीक्षण करने वाली टीम के साथ नजर आ रहे हैं. वैष्णव सहित पूरी टीम इस मौके पर बेहद खुश नजर आ रही है.
साल के अंत 5G ढांचा तैयार हो जायेगा
मंत्री वैष्णव ने कहा कि हमें IIT-मद्रास टीम पर गर्व है, जिसने 5G टेस्ट पैड विकसित किया है जो संपूर्ण 5G विकास पारिस्थितिकी तंत्र और हाइपरलूप पहल को बड़े अवसर प्रदान करेगा. रेल मंत्रालय हाइपरलूप पहल का पूरा समर्थन करेगा. उन्होंने कहा कि सितंबर-अक्टूबर तक भारत का खुद का 5जी ढांचा तैयार हो जाएगा.
220 करोड़ रुपये लागत
बता दें कि हाल में सरकार की ओर से जानकारी दी गई थी कि इस प्रोजेक्ट को डेवलप करने में 220 करोड़ रुपये की लागत आई है.
