Twitter vs KOO : टेस्ला कंपनी के CEO और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने Twitter की कमान संभालने के साथ ट्विटर में कई प्रमुख बदलाव कर दिये. मस्क ट्विटर को पूरी तरह नया रुप देने में लगे हुए है. इस दौरान एलन ने कई ऐसे निर्णय लिए है जिससे ट्विटर के कर्मचारी समेत यूजर्स को भी खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. Elon mask ने ट्विटर के लिए नई पॉलिसी के साथ कई बड़े बदलाव भी किए है. Twitter एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बार ट्विटर ने भारतीय ऐप कू (Koo) का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. इस प्रकरण के बाद Koo के फाउंडर का बयान सामने आया है जिसमें वो थोड़े से नाराज नजर आ रहे हैं.
इस खबर में खास –
- क्या है कू (Koo)?
- क्या था मामला?
ये भी पढ़ें – Samsung लाया कम कीमत में धांसू स्मार्टफोन, 5,000mAh बैटरी के साथ मिल रहा तगड़ा प्रोसेसर
क्या है कू (Koo)?
कू एक भारतीय माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है. कू को मार्च 2020 में देशी माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप के तौर पर लॉन्च किया गया था. इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को बॉम्बीनेट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने बनाया है. इस ऐप को भारत के ही अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिद्वतका ने डिजाइन किया है. पिछले महीने कंपनी के को फाउंडर मयंक बिद्वतका ने बताया था कि कू को अब दुनिया के दूसरे सबसे बड़े माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर देखा जा रहा है. इसके यूजर्स की संख्या 5 करोड़ (50 मिलियन) के पार निकल गई है. कू हिंदी समेत 10 भाषाओं में उपलब्ध है.
क्या था मामला?
भारतीय ट्विटर कहे जानें वाले माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo के अकाउंट (kooeminence) को ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है. इसकी जानकारी खुद कंपनी के फाउंडर मयंक बिद्वतका ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल के जरिए सबसे साझा की है. आपको बता दें इससे पहले ट्विटर ने कई कई ग्लोबल मीडिया संस्थानों के अकाउंट भी सस्पेंड किए है. फिलहाल Koo के अकाउंट को सस्पेंड करने की को स्पष्ट वज़ह अभी तक सामने नहीं आई है. जानकारों कि माने तो koo ट्विटर के बाद एक पॉपुलर माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म बन गया है, और शायद यही वजह है कि अब ट्विटर इसे अपने तगड़े प्रतिद्वंदी की तरह देख रहा है. Koo का अकाउंट सस्पेंड होने के बाद कंपनी के फाउंडर मयंक ने कहा कि इस आदमी को और कितना नियंत्रण चाहिए.
ये भी पढ़ें – Twitter में बहुत कुछ बदल गया, PM मोदी से लेकर राष्ट्रपति के अकाउंट पर दिखने लगा बदलाव
