Connect with us

Hi, what are you looking for?

[t4b-ticker]

टेक-ऑटो

एलन मस्क का ट्विटर 44 अरब डॉलर की पेशकश, डील होने पर 15.22 डॉलर प्रति शेयर पर होगा लाभ

Elon Musk-Twitter
Twitter: एलन मस्क ट्विटर के इन फीचर्स के लिए चार्ज करेंगे पैसे

नई दिल्ली. ट्विटर (Twitter) के निदेशक मंडल ने जाने-माने उद्योगपति एलन मस्क के सोशल मीडिया मंच को 44 अरब डॉलर में खरीदने के समझौते को सर्वसम्मति से मंजूरी देने की सिफारिश की है. मंगलवार को नियामकों को यह सूचना दी गयी. टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मस्क ने पिछले सप्ताह ट्विटर के कर्मचारियों के साथ अपने ऑनलाइन संवाद में खरीद समझौते के साथ आगे बढ़ने की अपनी इच्छा दोहराई थी.

इस खबर में ये है खास-

  • ट्विटर के शेयर का भाव काफी गिरा
  • डील होने पर 15.22 डॉलर प्रति शेयर पर होगा लाभ

ट्विटर के शेयर का भाव काफी गिराट्विटर के शेयर का भाव काफी गिरा

हालांकि, मस्क ने जिस भाव पर ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी, उसके मुकाबले सोशल मीडिया कंपनी के शेयर का भाव काफी गिर गया है. ऐसे में समझौते के पूरा होने पर संदेह पैदा हो गया है.
ट्विटर ने मंगलवार को अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग को बताया कि निदेशक मंडल ने ‘सर्वसम्मति’ से विलय समझौते को मंजूरी देने की सिफारिश की है.

डील होने पर 15.22 डॉलर प्रति शेयर पर होगा लाभ

उल्लेखनीय है कि यदि यह खरीद समझौता हो जाता है, तो कंपनी के निवेशकों को अपने प्रत्येक शेयर पर 15.22 डॉलर का अच्छा-खासा लाभ होगा. ट्विटर का शेयर मंगलवार को शुरूआती कारोबार में करीब तीन प्रतिशत की मजबूती के साथ 38.98 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर खुला. जबकि मस्क ने 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर कंपनी के शेयर खरीदने का प्रस्ताव दिया हुआ है.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Advertisement

Trending

You May Also Like

Advertisement