शुक्रवार सुबह बिहार शरीफ कोर्ट के बाउंड्री वॉल की दीवार अचानक गिर गई. मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई है जबकि चार अन्य लोग जख्मी हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है. दीवार गिरने के बाद अफरा-तफरी मच गई. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. राहत बचाव कार्य किया जा रहा है. दीवार गिरने की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीएम, डीएसपी समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दीवार काफी पुरानी थी. जहां दीवार गिरी है उसके बगल में नाश्ते की दुकान थी. नाश्ता कर रहे लोग दीवार गिरने से दब गए. वहीं दीवार के पास लगे कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. वाहनों के ऊपर से मलबा हटाकर निकाला गया. इस दौरान लोगों की भीड़ जुटी रही.
मृतक महिला की पहचान जिले के मानपुर थाना इलाके के हरगवां विशुनपुर गांव निवासी रामसिंही चौहान की पत्नी राजमतिया देवी के रूप में की गई है. उसकी बेटी मनीषा कुमारी ने बताया कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. इसी को लेकर पति के खिलाफ तीन साल से कोर्ट में मामला चल रहा है. आज वकील से मिलने के लिए मां के साथ कोर्ट आई थी. मिलकर निकलने के बाद कोर्ट गेट के पास नास्ते की दुकान में खाने लगे. इसी दौरान अचानक दीवार गिर गई जिसमें दबकर उसकी मां की मौत हो गई.
