Happy Birthday Vicky Kaushal: फिल्मों में अपनी शुरुआत के बाद से बॉलिवुड ऐक्टर विक्की कौशल इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड हीरोज में से एक बन गए हैं. आज विक्की अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
बॉलीवुड में आने से पहले की नौकरी
एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले विक्की कौशल ने पढ़ाई पूरी करने के बाद एक कंपनी में नौकरी भी की, उनके मम्मी-पापा एक्टर की सैलरी से खुश थे. चॉल में रहते हुए परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था.
मसान थी पहली फिल्म
विक्की ने 2015 में फिल्म मसान से बॉलीवुड डेब्यू किया था. ‘राजी’, ‘संजू’ और ‘मनमर्जियां’ फिल्मों में नजर आए. फिल्म ऊरी में आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आए थे जिसके बाद उन्हें नेशनल क्रश का टैग मिला था. ये विक्की को पहला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिलाने वाली फिल्म थी.
