Jammu Tunnel collapse: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के मेकरकोट इलाके में नेशनल हाइवे के पास एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा गिर गया. घटना के बाद फिलहाल इलाके में बचाव कार्य जारी है. जिला विकास आयुक्त मुसरत इस्लाम ने एएनआई को बताया कि सुरंग ढहने की जगह पर एक शव बरामद हुआ है जबकि नौ लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं. 3 घायलों को बीते गुरुवार की रात को निकाला गया. NDRF, SDRF, QRT और सेना खोज व बचाव अभियान के लिए साइट पर तैनात है.
अधिकारियों ने बताया कि खूनी नाले में सुरंग के आगे का एक छोटा हिस्सा जांच के दौरान ढह गया. उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना ने संयुक्त बचाव अभियान तुरंत शुरू कर दिया था. उन्होंने बताया कि सुरंग के आगे के हिस्से की तरफ खड़े बुलडोजर और ट्रक समेत कई वाहन और मशीनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
