Suicide Proof Fan: बीते कई सालों से देश में सुसाइड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सुसाइड के इन मामलों में सबसे प्रचलित तरीका है पंखे से लटककर फांसी लगाना. लेकिन अब एक ऐसा अविष्कार हुआ है, जो पंखे से लटककर आत्महत्या करने के मामलों में कमी ला सकता है. दरअसल, IIM इंदौर के प्रोफेसर पीके चांदे ने एक सीलिंग फैन बनाया है जो सुसाइड केसों में कमी ला सकता है.
यह सीलिंग फैन आत्महत्याओं को रोकने में कारगर साबित होगा, क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति इस पर लटककर जान देने की कोशिश करेगा, ये पंखा नीचे आ जाएगा. इसके अलावा इस पंखे की साफ-सफाई भी सुलभ होगी. पंखा साफ करना हो तो इसे नीचे खींचकर साफ किया जा सकता है. काम खत्म होने के बाद आसानी से ऊपर लटकाया जा सकता है.
