वायरल न्यूज: 1987 में एक बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म परिवार आई थी, जिसने सिनेमा के पर्दे पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म में बंदर और कुत्ते की शानदर जुगलबंदी दिखाई गई थी. फिल्म में दोनों को एक दूसरे की मदद करते हुए दिखाया गया. साथ ही अपने मालिक मिथुन चक्रवर्ती (बिरजू मदारी) की मुसीबत में सहायता करते हैं. अब आप सोचने लगे होंगे आखिर यहां मूवी की बात क्यों कर रहे हैं. अरे भाई हम फिल्म की बात इस लिए कर रहे है कि बंदर और कुत्ते की इसी फिल्म की तरह जोड़ी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
खबर में खास
- कुत्ते-बंदर की शानदार जुगलबंदी
- कब है वायरल वीडियो
- सोशल मीडिया यूजर्स काफी खुश
कुत्ते-बंदर की शानदार जुगलबंदी
दरअसल, बंदर और कुत्ते की दोस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों को एक दुकान के पास देख सकते हैं कि बंदर चिप्स का एक पैकेट चुरा रहा है. वहीं, उसका दोस्त कुत्ता इसमें मदद कर रहा है.
कब है वायरल वीडियो
हालांकि, ये वीडियो पुराना है. ये बंदर और कुत्ते की दोस्ती का ये वीडियो पिछले साल दिसंबर में पोस्ट किया गया था, लेकिन फिर से वायरल हो रहा है. इसमें बंदर को कुत्ते की पीठ पर खड़े होकर एक दुकान से चिप्स का पैकेट चुराते हुए दिखाया गया है.
सोशल मीडिया यूजर्स काफी खुश
वहीं, बंदर और कुत्ते की दोस्ती वाले इस वीडियो से सोशल मीडिया यूजर्स काफी खुश दिखाई दिए. इन दोनों की दोस्ती के बारे में मजेदार कमेंट कर रहे हैं.एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, टीमवर्क. एक दूसरे यूजर ने लिखा, इसे देखने के बाद मुझे अपने दोस्त की याद आ गई.
खैर, अब आपको पता चला की हम इस आर्टिकल के शुरूआत में बॉलीवुड फिल्म परिवार का बात क्यों कर रहे थे. अगर आपने ये बंदर और कु्त्ते वाली दोस्ती की मूवी नहीं देखी तो एक बार जरूर देखें, फिर ये वीडियो देखें. सच्ची दोस्ती की मिसाल देखेंगे.
